तेल अवीव। इजराइल की सेना ने लेबनान में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इस बार 100 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजराइल की ओर से यह कार्रवाई लेबनान के हवाई हमले के जवाब में की गई है। उधर, हिजबुल्लाह के अड्डे पर हमले के बीच इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की आपात बैठक भी बुलाई है।
हमले के बारे में इजरायली मीडिया ने कहा कि आईडीएफ के चीफ ऑफ स्टाफ व्यक्तिगत रूप से हमले की निगरानी कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर हमारी वायुसेना हिजबुल्लाह के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है। पिछले एक घंटे में दर्जनों युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान में तबाही मचाई है।
उधर, जवाब में अब हिजबुल्लाह ने भी 300 से ज्यादा ड्रोन से इजरायल पर हमला कर दिया है। हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ 320 से अधिक ड्रोन हमले किए हैं, जिसमें लगभग 11 इजराइली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हिजबुल्लाह ने कहा कि हमारे सेना कमांडर फुआद शुक्रा की हत्या का बदला लेने के लिए यह हमला किया है। ये सभी हमले हिजबुल्लाह ने उत्तरी इसराइल में किए। इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने भी इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया है।
इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में कहा कि आज सुबह हमें हिजबुल्लाह की इजराइल पर हमला करने की योजना के बारे में जानकारी मिली थी। रक्षा मंत्री और आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ के साथ सहमति के बाद हमने आईडीएफ को खतरे को खत्म करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने खतरों को विफल करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं, नेतन्याहू ने चेतावनी कि अगर हमें नुकसान पहुंचाया गया तो हम चुप नहीं रहेंगे।
पहले चेतावनी दी, फिर इजरायल ने हिजबुल्लाह के 100 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की, हिजबुल्लाह ने बदला लेने की कसम खाई
RELATED ARTICLES