प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। युवक घर से पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आया था और प्रेमिका के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। वाकया चिलबिला रेलवे स्टेशन का है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के क्षत-विक्षत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान राजेंद्र सरोज (संग्रामगढ़-अमेठी) के रूप में हुई, जबकि युवती सांगीपुर की रहने वाली बताई जाती है। पुलिस ने युवक-युवती के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।