जूनागढ़। रेलवे ट्रैक पर शेरों के आने और बैठने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अमरेली जिले के चलाला-धारी रेलवे सेक्शन के बीच तीन शेर रेलवे ट्रैक पर आकर बैठे थे। इसी बीच अमरेली-वेरावल पैसेंजर ट्रेन चलाला-धारी सेक्शन के बीच से गुजर रही थी, तभी लोको पायलट ने ट्रैक पर तीन शेरों को बैठे हुए देखा और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। इसके बाद चलाला के रेलवे मैनेजर को घटना के बारे में बताया गया। मैनेजर ने चलाला स्टेशन अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया। मैनेजर ने अधीक्षक से बात करने के बाद वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और संकेत दिया कि ट्रैक पर कोई जंगली जानवर नहीं था। बाद में ट्रेन रवाना को रवाना किया गया।