राजकोट। विश्व हिंदू परिषद द्वारा पिछले 38 सालों से राजकोट में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भी कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर 26 अग्सत, सोमवार को 22 किमी. लंबी 39वीं रथयात्रा निकलेगी। मुख्य रथ पर राधा-कृष्ण की सुंदर प्रतिमा विराजमान होगी। राजकोट के हाईवे पर जय रणछोड़, माखन चोर के नारे गूंजेंगे।
जनमाष्टमी पर्व पर 24 अगस्त को रात 9 बजे मावड़ी में वीवाईओ की हवेली के पास 25 से अधिक कलाकारों द्वारा कानगोपी रास का आयोजन किया गया है। 25 अगस्त को राजकोट शहर के अलग-अलग इलाकों में भगवान श्री कृष्ण के जीवन की घटनाओं को दर्शाती झांकियां निकाली जाएंगी। इस दौरान लोकडायरा(लोकगीत) का आयोजन किया जाएगा और पिछले साल के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
26 अगस्त को सुबह 8 बजे मवड़ी चौक से जन्माष्टमी पर्व पर विशाल जुलूस निकलेगा। यात्रा के प्रारंभ में युवा केशरी साफा एवं गणवेश में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए शामिल होंगे। जुलूस में विश्व हिंदू परिषद के नेता, संत, महंत, कार्यकर्ता, महिलाएं, सामाजिक और शैक्षणिक नेता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसमें 125 फ्लोटस शामिल होंगे। रथयात्रा 2.5 किमी. लंबी होगी। 117 बड़े और 97 छोटे वाहन शामिल होंगे।