नई दिल्ली। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई टल गई। अब अरविंद केजरीवाल 5 सितंबर तक जेल में ही रहेंगे। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से और समय मांगा है, अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी। अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ 2 याचिकाएं दाखिल की थी। सीबीआई ने एक पर जवाब दाखिल किया है। वहीं, दूसरी याचिका पर जवाब के लिए समय मांगा है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई को फिलहाल टाल दिया है। फिलहाल अरविंद केजरीवाल जेल में ही रहेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 सितंबर तक टाल दी और सीबीआई को एक हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है। 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल के वकील एएम सिंघवी ने अंतरिम जमानत की मांग की और कहा कि यह एक अजीब स्थिति है। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत दर्ज मामले में आप नेता को कड़े प्रावधानों के बावजूद अंतरिम जमानत दी थी।