गांधीनगर। गुजरात विधानसभा के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है। कृषि मंत्री राघवजी पटेल ने किसानों के लिए कृषि राहत पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि जुलाई-2024 के दौरान गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। किसानों की कृषि एवं बागवानी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की मंजूरी से राज्य सरकार ने 350 करोड़ रुपये के कृषि राहत पैकेज की घोषणा की है।
मंत्री राघवजी पटेल ने राहत पैकेज के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई महीने में जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, आणंद, भरूच, सूरत, नवसारी और तापी जिले की कुल 45 तहसीलों में 4,06,892 हेक्टेयर जमीन भारी बारिश से प्रभावित हुई थी। इस प्रभावित क्षेत्र में 272 टीमें गठित करके विस्तृत सर्वेक्षण कराया गया है, जिसके आधार पर 1.50 लाख से अधिक प्रभावित किसानों को सहायता दी जाएगी।
किसानों को नियमानुसार सहायता प्रदान करने के लिए निर्धारित मानदंडों के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ-राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि के मानदंडों के अनुसार फसल क्षति के लिए सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही नुकसान की गंभीरता को देखते हुए राज्य निधि/राज्य बजट के तहत अतिरिक्त टॉप-अप सहायता प्रदान की जाएगी।