नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। इसमें गुजरात की भी कुछ ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें 24 अगस्त से 14 सितंबर 2024 तक रद्द हैं। इसलिए अगर आप इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं या कहीं जाने के लिए टिकट बुक किया है, तो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले रद्द ट्रेनों की सूची देखना न भूलें। इस सूची में भोपाल से बिलासपुर, कटनी और जबलपुर के अलावा कई अन्य ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। देशभर में कुल 52 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
रेलवे द्वारा ट्रैक मरम्मत का काम शुरू करने के कारण भोपाल से जबलपुर और भोपाल से बिलासपुर रूट पर कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जिससे यात्रियों को इस रूट पर यात्रा करने में परेशानी हो सकती है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पहले एक बार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें। रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा एनटीईएस-139 का उपयोग करें। इस सेवा में आपको किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रेन का समय, स्थान और आवश्यक जानकारी मिलेगी।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची इस प्रकार है :-
- 01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 06603 बीना-कटनी मुड़वारा मेमो 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 06604 कटनी मुड़वारा-बीना मेमो 26अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 24अगस्त, 31 अगस्त और 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल 25अगस्त से 1 सितंबर और 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11703 रीवा-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 5, 8, 10 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 11704 डाॅ. अंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 6, 9, 11 और 13 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 28 अगस्त एवं 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त एवं 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस 28 अगस्त, 4 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
- 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 6 और 13 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त और 6 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 1 और 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त और 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस 3 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27अगस्त, 3 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस 4 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस 6 एवं 13 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 30अगस्त, 6, 10 और 13 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 31अगस्त, 7, 11 और 14 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 18573 विशाखापत्तनम भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद्द रहेगी।
- 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 31अगस्त को रद्द रहेगी।
- 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस स्पेशल 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल 30अगस्त, 6 और 13 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस 25अगस्त, 1 और 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 19091 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 2 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 19092 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 3 और 10 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 4 और 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 7 और 14 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 3 और 5 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5 और 7 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी।
- 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त और 1 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5 और 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2 और 9 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 20472 पुत्री-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 2408 निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस 27 अगस्त और 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
- 22407 अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 29 अगस्त और 5 सितंबर को रद्द रहेगी।