प्रयागराज। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 26 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार 26 अगस्त को सोमवार के दिन अष्टमी तिथि सुबह 3 बजकर 40 मिनट से आरंभ होगी और रात में 2 बजकर 20 मिनट पर अष्टमी तिथि समाप्त होगी। जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र दोपहर में 3 बजकर 55 मिनट से आरंभ होगा और 27 तारीख की मध्य रात्रि 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा। इस साल जन्माष्टमी पर बहुत ही शुभ संयोग बन रहे हैं। भगवान कृष्ण के जन्म के समय जो संयोग बने थे वैसे ही योग-संयोग इस बार भी बन रहे हैं। इस साल शुभ योग में व्रत रखने वालों को चार गुना अधिक फल मिलेगा।
ज्योतिषियों के अनुसार जन्माष्टमी के दिन कुछ चीजें घर में लाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। आप चाहें तो जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल की मूर्ति घर में लाकर उनकी सेवा कर सकते हैं। भगवान को बांसुरी अति प्रिय है। आप जन्माष्टमी पर बांसुरी भी घर जा सकते हैं। इसके अलावा मोर पंख को भगवान श्रीकृष्ण अपने सिर में सजाते हैं। आप मोर पंख भी घर ला सकते हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
नोट: यह लेख ज्योतिषियों की गणनाओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना के लिए DHN जिम्मेदार नहीं है।