भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजाम जिले में गुरुवार को सुबह भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 यात्री घायल हो गए हैं। हादसे से ओडिशा में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को एम्बुलेंस से बरहामपुर मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में कई की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि हादसा गंजाम जिले के हिंजिली थाना क्षेत्र के सांबरजोल कंजुरू चौक के पास हुआ। टैंकर ट्रक को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही यात्री बस से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे चाय की दुकान में घुस गईं। इससे दुकान में बैठे तीन लोगों और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि भवानीपटना से खंबेश्वरी नामक यात्री बस 40 यात्रियों को लेकर बरहामपुर जा रही थी। इसी दौरान बरहामपुर से अासिका जा रहे तेल टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। ये हादसा और भीषण हो सकता था। राहत की बात यह है कि करीब 20 यात्री घायल हैं, इसमें से ज्यादातर यात्री खतरे से बाहर हैं। कुछ की हालत गंभीर है। घायलों का इलाज बरहामपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।