सूरत। गुजरात में नकली का जाल तेजी से फैल रहा है। घी, तेल, पनीर के बाद अब नकली लिक्विड साबुन का गोदाम पकड़ा गया है। सरथाणा केनाल रोड पर पतरे के शेड में डेटॉल, लायजोन और हार्पिक जैसे ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर नकली लिक्विड साबुन बनाया जा रहा था। सरथाणा पुलिस ने गोदाम में दबिश देकर 4लाख, 39 हजार रुपए का सामान जब्त किया है। सरथाणा थाने के इंस्पेक्टर एमबी झाला ने बताया कि डेटॉल, लायजोल और हार्पिक नामक ब्रांडेड कंपनियों का स्टीकर लगाकर नकली लिक्विड साबुन बनाकर बेचा जा रहा था। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। सरथाणा पुलिस ने गोदाम मालिक प्रकाश मोहन मोवलिया ने गिरफ्तार किया है। सरथाणा पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।