सूरत। त्याेहारों की खरीदी शुरू होने से कपड़ा मार्केट में रौनक दिखाई देने लगी है। लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे कपड़ा बाजार में अब दिवाली तक अच्छी खरीदी होने की उम्मीद है। बाहर की मंडियों के व्यापारी भी खरीदी करने सूरत आने लगे हैं। खरीदी के साथ ही सूरत से बाहर की मंडियों में भेजे जाने वाले पार्सलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले ने बताया कि मार्केट में त्योहारी खरीदी शुरू होने से पार्सल ढोले वाले ट्रकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आगामी दिनों में गणेशोत्सव, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दिवाली और तुलसी विवाह के बाद वैवाहिक सीजन शुरू हो जाएगा। कपड़ा मार्केट में त्योहारी सीजन की खरीदी शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि दिवाली तक रोजाना 250 ट्रकों में पार्सल बाहर की मंडियों में रवाना होंगे। हालांकि, पहले 300 से 350 ट्रकों में पार्सल भेजे जाते थे, पर कुछ सालों में इसकी कमी आई है।