बुलंदशहर। बुलंदशहर में भीषण सड़क हो गया। मजदूरों से भरी पिकअप को डग्गामार प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। सलेमपुर में प्राइवेट बस और पिकअप की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। पिकअप में 25 लोग सवार थे। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। रविवार को सलेमपुर गांव के पास प्राइवेट बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में काम करने वाले 25 मजदूर पिकअप में बैठ कर गांव जा रहे थे। सलेमपुर थाने के पास पहुंचते ही प्राइवेट बस से पिकअप काे टक्कर मार दी। पिकअप चालक ने बताया कि वह अपनी साइड से आ रहा था। वह इंडिकेटर दे रहा था, इसके बावजूद बस ड्राइवर ने टक्कर मार दी। सीएम योगी ने भी घटना का संज्ञान लिया है।