बनासकांठा। देशभर में श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक गांव ऐसा है जहां रक्षाबंधन को अशुभ माना जाता है। इसलिए बहनें एक दिन पहले ही भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाती हैं।
बनासकांठा के चरोतर गांव में बहनें आज, 18 अगस्त को भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मना रही हैं। गांव में सैकड़ों सालों से यह परंपरा चली आ रही है।
एक पहले पहले रक्षाबंधन मनाने का ये है कारण-
लोक मान्यता के अनुसार आज से करीबन 200 साल पहले चरोतर गांव में भयंकर रोग फैला था। जिसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ था। ग्रामीण इकट्ठा होकर शिवजी के मंदिर में गए और पुजारी को पूरी व्यथा सुनाई। पुजारी ने कहा कि दूध इकट्ठा करके पूरे गांव में छिड़काव करो। दूध का छिड़काव करते ही रोग शांत हो गया। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने कहा कि आज से कोई भी रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाएगा। यही कारण है कि चरोतर गांव में एक दिन पहले ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।