सूरत। महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात में भी जन्माष्टमी पर दही-हांडी का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल सूरत में यूथ फॉर गुजरात की ओर से सबसे ऊंची मटकी बांधी जाएगी। जिसकी ऊंचाई 35 फीट होगी। इस मटकी को फोड़ने वाले गोविंदा मंडल को डेढ़ लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
सूरत शहर गोविंदा उत्सव समिति के अध्यक्ष गणेश सावंत ने बताया कि भागल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा लिंबायत के संजय नगर में भी दही-हांडी कार्यक्रम आयोजित होगा। इस साल भागल में वेड रोड के श्री युवक मंडल द्वारा मटकी फोड़ी जाएगी। समिति की ओर से मटकी फोड़ने वाले गाेविंदा मंडल को 11,000 रुपए इनाम दिया जाएगा। 27 अगस्त को शाम 4:00 बजे भागल चौराहे पर मटकी का भव्य कार्यक्रम आयोजित हाेगा। यूथ फोर गुजरात की आेर से लिंबायत के संजय नगर में सबसे ऊंची मटकी बांधी जाएगी। इसमें 11 गोविंदा मंडल शामिल होंगे। यूथ फोर गुजरात के जिग्नेशभाई की ओर से मटकी फोड़ने वाले गोविंदा मंडल को डेढ़ लाख रुपए इनाम दिया जाएगा। वहीं, मटकी फोड़ने वाली महिला मंडल को 51,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा।