अहमदाबाद/सूरत। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के पिता रमेशभाई का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे और सूरत के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। रमेश संघवी का निधन होने पर उसके परिजन और रिश्तेदार तुरंत अस्पताल पहुंच गए।
गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी के पिता रमेश संघवी लंबे समय से बीमार थे, तबीयत ज्यादा खराब होने पर पिछले 3 दिनों से सूरत के यूनिक अस्पताल में भर्ती थे। शनिवार को शाम 4:00 बजे रमेशभाई संघवी की उनके आवास धरम पैलेस, पार्ले पाॅइंट से अंतिम यात्रा निकालेगी। रमेश संघवी का उमरा के रामनाथ घेला श्मशान में अंतिम संस्कार किया जाएगा। स्व. रमेश संघवी का जैन समाज में बड़ा नाम था, वह सामाजिक कार्यों से जुड़े थे। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी पिछले तीन दिनों से सभी कार्यक्रम रद्द करके अस्पताल में अपने पिता की सेवा कर रहे थे।