नई दिल्ली। शनिवार को हरियाणा के गुरूग्राम में एंबियंस मॉल के ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकीभर ई-मेल मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि मॉल को लोगों से खाली करा लिया गया है, चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी की जा रही है। एंबियंस माॅल में हमेशा भारी भीड़ रहती है। शनिवार को सुबह एंबियंस मॉल के मैनेजर को धमकीभरा ई-मेल मिला।
वहीं, दूसरी ओर नोएडा में डीएलएफ मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हालांकि, बाद में पता चला कि ये मॉकड्रिल था। पुलिस ने सुरक्षा की जांच के लिए सुबह माॅकड्रिल किया था।