भावनगर। भावनगर से मां-बेटे किराए की कार में सवार होकर अहमदाबाद जा रहे थे, तभी भाावनगर-अहमदाबाद हाईवे पर गणेशगढ़ गांव के पास कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार ड्राइवर और आगे बैठे बच्चे की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी महिला घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि शहर के विजय हनुमानजी मंदिर के पीछे, मफतनगर, सुभाषनगर, राजपूतवाड़ा में रहने वाला सागर पुत्र शंकरभाई बरैया नामक युवक अपने दोस्त की स्विफ्ट कार (नंबर- जीजे 04 ईए 0820) लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुआ था। देवांशीबेन विरलकुमार मेहता कार किराए पर लेकर
अपने 8 साल के बेटे वैद के साथ अहमदाबाद जा रही थी। ड्राइवर सागर बरैया सुबह 6:30 बजे गणेशगढ़ गांव पहुंचा तो कार अनियंत्रित होकर सड़क के खड़े ट्रक के पीछे धमाके के साथ टकरा गई। हादसे में कार ड्राइवर सागर बरैया और देवांशीबेन के बेटे वैद की मौत हो गई, जबकि देवांशीबेन घायल हो गई। देवांशीबेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।