अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 18 अगस्त को गुजरात के दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर के अलावा अहमदाबाद पूर्व और पश्चिम संसदीय क्षेत्र में 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 181 लोगों को भारतीय नागरिका का प्रमाण पत्र देंगे। गृहमंत्री अमित शाह इससे पहले 13 अगस्त को अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए थे।
गृहमंत्री अमित शाह रविवार को सुबह 10 बजे थलतेज अहमदाबाद में ऑक्सीजन पार्क और तालाब का लोकार्पण करेंगे। सुबह 10:30 बजे गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 10:45 बजे मकरबा में नवनिर्मित स्विमिंग पूल और व्यायामशाला का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11 बजे प्रहलाद नगर में नगर निगम के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। दोपहर 12:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉल में सीएए के अतंर्गत 181 लोगों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। शाम 6:30 बजे नवा वाडज में नवनिर्मित तहसील भवन का लोकार्पण करेंगे। शाम 6:45 बजे बत्रीसी भवन में कार्यकर्ताओं काे संबोधित करेंगे। गृहमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।