सूरत। दक्षिण गुजरात में समुद्र के किनारे चरसे पैकेट मिलने का सिलसिला जारी है। एसओजी की टीम को हजीरा में समुद्र के किनारे से 5 करोड़ का चरस मिला है। इससे पहले समुद्र के किनारे से अफगानी चरस के 3 पैकेट लावारिस हालत में मिल थे। इसके साथ ही दक्षिण गुजरात में समुद्र के किनारे से अब तक 57 करोड़ से अधिक कीमत के चरस के पैकेट बरामद किया जा चुके हैं। पिछले 5-6 दिनों से वलसाड, नवसारी और सूरत में हजीरा के पास समुद्र के किनारे से चरस के पैकेट बरामद हो रहे हैं।
पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से जांच की तो एस्सार जेटी के पास रिक्लायमेंट एरिया में चरस के 7 पैकेट लावारिस हालत में पड़े हुए दिखाई दिए। एसओजी ने चरस के पैकेट को कब्जे में ले लिया है। इसमें कुल 10 किलो चरस थे। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलाेत ने प्रेस काॅन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी है।