अहमदाबाद। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में गार्ड की नौकरी करने वाले पुलिसकर्मी ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले ही पुलिसकर्मी की नए पुलिस कमिश्नर ऑफिस में ड्यूटी लगाई गई थी और उसे एक राइफल और कारतूस दिए गए थे। आत्महत्या के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ऑफिस की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी जितेंद्र वाजा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस कॉन्स्टेबल जीतेंद्र वाजा को दो दिन पहले ही अहमदाबाद में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में गार्ड के तौर पर तैनात किया गया था। उन्हें एक राइफल और करीब 20 कारतूस भी दिए गए थे। देर रात की गई आत्महत्या की जानकारी आज सुबह सामने आई। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
शहर पुलिस आयुक्त ने मृतक के परिवार को सांत्वना दी है। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आज 15 अगस्त को ध्वज वंदन कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर ने भी श्रद्धांजलि दी।