Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलदलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों का ऐलान; गिल, ईश्वरन, ऋतुराज और...

दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों का ऐलान; गिल, ईश्वरन, ऋतुराज और श्रेयस होंगे कप्तान

नई दिल्ली। चयनकर्ताओं ने दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों का ऐलान किया है। सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन को भी दलीप ट्रॉफी में खेलने की छूट दी गई है। दलीप ट्रॉफी 5 सितंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला 5 सितंबर को टीम ए और टीम बी के बीच होगा। इसी दिन टीम सी और डी की टीमें भी मैच खेलेंगी। इसके बाद 12 सितंबर को इंडिया ए और डी के साथ ही टीम बी और सी की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी। 19 सितंबर को टीम बी और डी की टक्कर होगी, वहीं इसी दिन इंडिया ए और सी की टीमें आपस में टकराएंगी। यानी हर टीम को तीन मैच खेलने होंगे। मुकाबले चार दिन के लिए खेलेंगे जाएंगे। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज शुरू हो जाएगी, तब तक ये मैच खत्म हो जाएंगे।

दलीप ट्रॉफी की टीमें इस प्रकार हैं-
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत।
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर।
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायदे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments