छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बिजली गिरने से खेत में काम कर रही मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाकया छतरपुर जिले के भगवां थाने के बरेठी गांव का है। सभी खेत में काम कर रहे थे, तभी गरज के साथ भारी बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी लोग खेत के मेड़ पर एक पेड़ के नीचे छिपे हुए थे, इसी बीच आसमान से बिजली गिर गई। बिजली गिरने से दाे महिलाओं की मौत हो गई। पेड़ के नीचे खड़े अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक महिलाओं की पहचान कविता पुत्री तुलसी आदिवासी(16) और काशीबाई पति तुलसी आदिवासी(42) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम प्रशांत कुमार अग्रवाल अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अार्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।