Friday, March 21, 2025
Homeराष्ट्रीयप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार लाल किले से फहराएंगे तिरंगा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 11वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे और विकास का संदेश देंगे। पीएम मोदी 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए अपना विजन जनता के सामने रखेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के मुताबिक लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राज्य रक्षामंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव िगरिधन अपमाने करेंगे। रक्षा सचिव दिल्ली के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे। इसके बा द जीओसी प्रधानमंत्री को सलामी मंच तक ले जाएंगे, जहां संयुक्त अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री का सलामी देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 7:30 बजे ध्वजारोहण करेंगे।
लालकिला परिसर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर इस बार 18 हजार मेहमान आकर्षण का केंद्र होंगे। खास बात यह है कि इनमें से 6 हजार खास मेहमान महिला, किसान, युवा और गरीब वर्ग के होंगे। अटल इनोवेशन मिशन और पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना से लाभान्वित छात्र तथा ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत मेरा युवा भारत और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी कार्यक्रम में भाग लेंगे। अतिथियों में जनजातीय कारीगर/वन धन विकास सदस्य और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त पोषित जनजातीय उद्यमी तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments