सूरत/वलसाड। दो दिनों में तीन अलग-अलग स्थानों से करोड़ों रुपए का अफगानी चरस बरामद हुआ है। मंगलवार को वलसाड जिले के भागल गांव से 13 करोड़ और सूरत के हजीरा में समुद्र के किनारे से 1.5 करोड़ रुपए का चरस बरामद हुआ। मंगलवार को एसओजी की टीम डूमस में जांच करने गई थी। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर अशोक चौधरी, अतुल सोनारा की टीम जांच कर रही थी, तभी शेल कंपनी के पीछे समुद्र से अफगानी चरस के तीन पैकेट बरामद हुए। एसओजी की टीम ने चरस के पैकेट को कब्जे में ले लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1.5 करोड़ रुपए बताई जाती है।
उधर, वलसाड के उदवाड़ा में सोमवार को 6 करोड़ रुपए का चरस बरामद हुआ था। मंगलवार को पुलिस की जांच में भागल गांव से चरस के 21 पैकेट बरामद हुए। इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए बताई जाती है। जिले में चरस मिलने के बाद वलसाड पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने बताया कि सोमवार को उदवाडा गांव में समुद्र के किनारे से चरस के 10 पैकेट लावारिस हालत में बरामद हुए थे। मंगलवार को वलसाड, डुंगरी पुलिस, एसओजी और मरीन पुलिस की जांच में भागल गांव में समुद्र के किनारे से चरण के 21 पैकेट लावारिस हालत में बरामद हुए। बताया जाता है कि चरस के पैकेट समुद्र में लहरों के बीच तैरकर किनारे आए थे।
पुलिस ने बताया कि पाकिस्तानी ड्रग्स माफियाओं द्वारा गुजरात में ड्रग्स घुसाने का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। पुलिस की जांच बढ़ने के बाद माफिया ड्रग्स को समुद्र में फेंक देते हैं और वह तैरकर किनारे आ जाता है।
एसओजी की टीम ने पिछले साल सूरत में सुवाली बीच से 7 किलो अफगानी चरस बरामद किया था। मंगलवार को चौथी बार डूमस में समुद्र के किनारे से ड्रग्स बरामद हुआ है।