संयुक्त राज्य अमेरिका ने बांग्लादेश में तख्तापलट और राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट में अमेरिका शामिल नहीं है। ऐसी कोई भी संचार या रिपोर्ट महज अफवाह हैं। हमारा मानना है कि बांग्लादेश के लोगों को देश की सरकार का भविष्य तय करना चाहिए।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 11 अगस्त को इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दी थी। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में विद्रोह और देश के मौजूदा हालात के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। शेख हसीना ने आरोप लगाया था कि अमेरिका सेंट मार्टिन द्वीप चाहता था। अगर दे देती तो आज मेरी सरकार सत्ता में होती, लेकिन अमेरिका की शर्त न मानने का मतलब है कि हमें सत्ता गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा था कि इस द्वीप के जरिए अमेरिका बंगाल की खाड़ी में अपना प्रभुत्व स्थापित करना चाहता है। उनके बयान और आरोपों पर अमेरिका ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट में हमारा कोई हाथ नहीं है।
अमेरिका स्थित विदेश नीति विशेषज्ञ और विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया संस्थान के निदेशक माइकल कुगेलमैन ने शेख हसीना के आरोपों पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका शेख हसीना के दावों और आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है। इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है। प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हसीना सरकार की कठोर कार्रवाई ने आंदोलन को और भड़काया है।
अमेरिका ने शेख हसीना के आरोपों को बेबुनियाद बताया, बांग्लादेश सरकार को लेकर जारी किया बयान
RELATED ARTICLES