Wednesday, March 19, 2025
Homeराष्ट्रीयबांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा, FIR में कई...

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ हत्या का मुकदमा, FIR में कई नेताओं के नाम

नई दिल्ली। देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शेख हसीना के खिलाफ बांग्लादेश में किराना दुकान के मालिक की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 19 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के मोहम्मदपुर इलाके में पुलिस ने फायरिंग की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी में मोहम्मदपुर में किराना दुकान के मालिक अबू सईद की मौत हो गई थी। इस मामले में अब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को आरोपी बनाया गया है। शेख हसीना के अलावा उनकी पार्टी के 6 अन्य नेताओं को भी आरोपी बनाया गया है।
पूर्व पीएम शेख हसीना के अलावा उनकी पार्टी अवामी लीग के महासचिव ओबैदुल कादिर, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल, पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) चौधरी अब्दुल्ला अल मामून, पूर्व जासूसी शाखा प्रमुख हारुनूर रशीद, डीएमपी पुलिस के पूर्व आयुक्त हबीबुर रहमान के साथ डीएमपी के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर बिप्लब कुमार सरकार को भी आरोपी बनाया गया है। इस हत्याकांड में सिर्फ शेख हसीना और उनकी पार्टी के लोग ही नहीं बल्कि कई पुलिस अधिकारी और सरकारी अधिकारी भी आरोपी हैं। ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट राजेश चौधरी की अदालत में मोहम्मदपुर निवासी अमीर हमजा शातिल ने हत्या का मामला दायर किया है।
हत्या का यह मामला बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ फायरिंग से जुड़ा है। 19 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बोसिला इलाके में आरक्षण के खिलाफ आंदोलन हो रहा था। इस दौरान आंदोलन समर्थक एक विशाल रैली निकाल रहे थे। पुलिस ने रैली पर गोलीबारी की, जिसमें अबू सईद मारा गया। अब इस मामले में शेख हसीना समेत तमाम सरकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments