वडोदरा। सोमवार को वडोदरा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश के लिए शहीद होने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, जवानों, पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित की गई है। हम भले ही सीमा पर जाकर लड़ नहीं सकते, पर तिरंगा लहराकर उनका सम्मान कर सकते हैं।
गृह राज्यमंत्री संघवी ने कहा कि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद में निकलने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। अहमदाबाद की तिरंगा यात्रा इतनी विशाल होगी कि सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे।
मंत्री संघवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज ड्रग्स एक फैशन बनता जा रहा है, हमें ड्रग्स के इस दूषण को रोकना है। गुजरात पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 850 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है। वडोदरा वासियों से मेरी अपील है कि अगर ड्रग्स से जुड़ी कोई जानकारी अापके पास है तो उसे छिपाने की बजाय पुलिस काे तुरंत बताएं। टीम इंडिया के रूप में हमें अपने देश और राज्य का विकास करना है।