वडोदरा। जिले के शिनोर, करजण तहसीलों में भारी बारिश होने से सरदार सरोवर का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। रविवार को सरदार सरोवर डैम के 9 दरवाजे डेढ़ मीटर खोलकर 1,35,000 क्यूसेक पानी नर्मदा में पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नर्मदा नदी के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। वडोदरा, नर्मदा और भरुच के 60 से अधिक गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर बने ओमकारेश्वर के 18 गेट और इंदिरासागर डैम के 12 गेट खोलकर 4 लाख क्यूसेक पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है, जो सरदार सरोवर डैम में जमा हो रहा है।
प्रशासन की ओर से शिनोर तहसील के अंबाली, बरकाल, दिवेर, मालसर, दरियापुर, मोलेथा, झांझड, कंजेठा, शिनोर, मांडवा, सुराशामल समेत 11 गांवों और करजण तहसील के 13 गांवों पुरा, आलमपुरा, राजली, लीलाईपुरा, नानी कोरल, मोटी कोरल, जूना सायर, सागरोल, ओज, सोमज, देलवाडा, अरजपुरा समेत गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन की ओर से आपातकाल में 1077 नंबर जारी किया गया है। नर्मदा में पानी बढ़ने से तीर्थस्थल चणोद के मल्हारराव घाट पूरी तरह से डूब गया है।