अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और वन एवं पर्यावरण मंत्री मुलुभाई बेरा की उपस्थिति में शनिवार को सासण गिर में विश्व शेर दिवस मनाया गया। इस दौरान सिंहों के फोटाेग्राफ्स, वीडियो, मैसेज, माइक्रोब्लोग्स के जरिए सोशल मीडिया समेत सभी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।
वन विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के 11 जिलों में करीबन 11000 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ, पोरबंदर, भावनगर, बोटाद, मोरबी, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, देवभूमि द्वारका और जामनगर के स्कूलों में जिला शिक्षाधिकारी, तहसील शिक्षाधिकारी समेत अधिकारियों द्वारा सासण गिर में आयोजित कार्यक्रम की जानकारी बच्चों को दी गई।
एशियाई शेर गुजरात के गौरव हैं। इस दौरान कच्छ, तापी, नवसारी, भरूच, अहमदाबाद और वडोदरा के स्कूलों में भी सिंह दिवस मनाया गया। भावनगर में शेरों के प्रति जागरूकता लाने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया। एशियाई शेरों की अधिक से अधिक जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए वन विभाग द्वारा हेशटेग बनाया गया है।