अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में नए सरकारी माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालय शुरू करने का प्रावधान किया था। आखिरकार इसे शिक्षा विभाग ने विधिवत मंजूरी दे दी है। जिसके अनुसार प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के 162 नए सरकारी स्कूल शुरू किए जाएंगे और इनमें 565 स्टाफ की भी मंजूरी दी गई है।
शिक्षा विभाग ने शुक्रवार, 9 अगस्त को एक प्रस्ताव पारित कर राज्य में नए सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय शुरू करने की मंजूरी दे दी गई। तदनुसार राज्य के गैर-आदिवासी क्षेत्रों में 129 सरकारी माध्यमिक और 1 सरकारी उच्च माध्यमिक सहित 130 नए सरकारी स्कूल शुरू किए जाएंगे। जबकि आदिवासी क्षेत्रों में 31 सरकारी माध्यमिक और 1 सरकारी उच्च माध्यमिक सहित 31 सरकारी स्कूल शुरू किए जाएंगे। इस प्रकार राज्य में 160 माध्यमिक विद्यालय और दो उच्च माध्यमिक विद्यालयों सहित कुल 162 नए सरकारी स्कूल शुरू किए जाएंगे। इन नए स्कूलों को शुरू करने की मंजूरी के साथ-साथ शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के नए पदों को भी मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार ने इन स्कूलों के लिए कुल 565 नए पदों के सृजन को मंजूरी दी है। जिसमें गैर-आदिवासी क्षेत्रों के स्कूलों के लिए माध्यमिक में 194 शिक्षा सहायक और उच्च माध्यमिक में दो शिक्षा सहायक, जनजातीय क्षेत्रों के स्कूलों के लिए माध्यमिक में 47 शिक्षा सहायक और उच्च माध्यमिक में दो समेत 245 शिक्षण सहायक भरे जाएंगे। जबकि 160 प्रशासनिक सहायक और 160 सहायक समेत कुल 565 पद भरे जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 3.19 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।