सूरत। सरसाणा के कन्वेंशन सेंटर में यार्न एक्सपो-2024 का शुक्रवार को शुभारंभ किया गया। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित यह प्रदर्शनी तीन दिनों तक चलेगी। शुक्रवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के उपाध्यक्ष जे. रघुनाथ, सांवर राजकुमार बुधिया और कोरिया व्यापार-निवेश संवर्धन एजेंसी के महानिदेशक क्यू नाम किम बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने यार्न एक्सपो की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में देशभर से 92 यार्न निर्माता हिस्सा ले रहे हैं। यार्न एक्सपो के चेयरमैन गिरधर गोपाल मुंदड़ा ने बताया कि सूरत में पॉलिएस्टर यार्न की खपत प्रति माह 1.5 लाख मीट्रिक टन है। पिछले साल सूरत से 1900 करोड़ के यार्न का निर्यात किया गया था। सरसाणा के कन्वेंशन हॉल में आयोजित यार्न एक्सपो 2024 तीन दिन यानी 9, 10 और 11 अगस्त तक चलेगा। इससे सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को फायदा होगा।