साओ पाउलो। ब्राजील में प्लेन क्रैश हो गया। विमान में कुल 62 लोग सवार थे। हादसा ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में हुआ है। ब्राजील की एयरलाइन वोएपास के अनुसार हादसे में सभी 62 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अग्निशमन दल ने बताया कि विमान क्रैश होने के बाद विन्हेडो शहर में गिरा। क्रैश होने से पहले विमान के अगले हिस्से से धुआं निकल रहा था। विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद किए जाने के प्रयास जारी हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक विमानों के परिचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार 24 से मिले डेटा का विश्लेषण करने से पता लगा है कि दुर्घटना से पहले वोएपास विमान कास्केवेल से रवाना हुआ था और साओ पाउलो जा रहा था। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो फुटेज में विमान के मलबे में लगी आग से हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे के आसपास इसका सिग्नल खो गया। विमान संचालित करने वाली एयरलाइन कंपनी ने बताया कि विमान में संख्या 2283 में 58 यात्रियों और चालक दल के चार सदस्यों को मिलाकर कुल 62 लोग सवार थे।
ब्राजील के साओ पाउलो में प्लेन क्रैश, विमान में कुल 62 लोग सवार थे
RELATED ARTICLES