पेरिस। पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है। विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग में फाइनल से पहले अयोग्य करार दे दिया गया है। अधिक वजन के कारण विनेश फोगाट फाइनल नहीं खेल पाएंगी। पेरिस ओलंपिक के नियमों के अनुसार विनेश फोगाट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगी। भारत ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। दावा किया गया है कि उनका वजन तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा बताया गया है।
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक के लिए अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय ओलंपिक संघ ने विनेश फोगाट को स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) में शिकायत दर्ज की है। आईओए इस मामले में आगे कोई बयान नहीं देगा। उन्होंने निजता की अपील की है।
मंगलवार, 7 अगस्त को खेले गए मैच में विनेश फोगाट पहले राउंड तक 1-0 से आगे थीं। फिर आखिरी तीन मिनट में क्यूबाई पहलवान पर डबल लेग अटैक किया और 4 अंक हासिल किए। उन्होंने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और फाइनल में जगह बनाई। इस ओलिंपिक में विनेश का सफर शानदार रहा है। सेमीफाइनल से पहले विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लिवाच उकसाना को 7-5 से हराया था।