यरूशलम। पिछले दिनों ईरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद याह्या सिनवार को हमास का नया प्रमुख बनाया गया है। इजराइल के विदेशी मंत्री काट्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह हमास के नए प्रमुख को भी जल्द ही खत्म कर देंगे। सिनवार को 7 अक्टूबर का इजराइल में हुए हमले का मास्टमाइंड बताया जाता है।
याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का प्रमुख नेता है। इसे गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है। सिनवार 24 साल इजराइल की जेल में भी रह चुका है। सिनवार ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है।
इजराइल के विदेश मंत्री की चेतावनी, कहा- हमास के नए प्रमुख को भी जल्द ही खत्म करेंगे
RELATED ARTICLES