पेरिस। पेरिस ओलंपिक के फाइनल में अयोग्य घोषित होने के बाद वीनेश फोगाट की तबीयत अचानक बिगड़ गई, वह बेहोश हो गई थी। उन्हें डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा को फोन करके भारत की ओर से कड़ा विरोध करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने विनेश फोगाट की हरसंभव मदद करने का भी आदेश दिया।