सूरत। डिंडोली में सोमवार को आधी रात में हथियार से हमला करके युवक की हत्या कर दी गई। मृतक एक माह पहले ही बारडोली नशामुक्ति केंद्र से घर आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि महादेव नगर-2 में रहने वाले अंश पुत्र आनंद सिरसाठ (19) की हत्या कर दी गई है। मृतक के भाई अंकित ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके भाई अंश की कैलाश और राकेश के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच राकेश ने अंश को पीछे से पकड़ लिया और कैलाश ने उसके सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया। अंश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। डिंडोली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
डीसीपी जोन-2 भगीरथ सिंह वढवी ने बताया कि महादेव नगर-2 में अंश नामक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक एक माह पहले ही सूरत आया था। इससे पहले वह बारडोली नशामुक्ति केंद्र में इलाज करवा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।