सूरत। देशभर में 10 से 13 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान 11 अगस्त को सूरत में 2 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जो वाई जंक्शन से निकलकर लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम तक जाएगी। तिरंगा यात्रा में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने अधिकारियों के साथ बैठक करके तिरंगा यात्रा पर विस्तृत चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री मुकेश पटेल, शिक्षा राज्यमंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया, सांसद मुकेश दलाल, विधायक संदीप देसाई, संगीताबेन पाटिल, प्रवीण घोघारी, अरविंद राणा, कांति बलर, जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी, पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलौत, नगर निगम आयुक्त शालिनी अग्रवाल समेत अधिकारी मौजूद रहे।