नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के 5 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह देश के इतिहास में महत्वपूर्ण क्षण था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को विश्वास दिलाया कि केंद्र सरकार उनके लिए काम करती रहेगी। भाजपा ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर में एकात्म महोत्सव रैली निकाली, वहीं कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने इसे काला दिन बताया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके कहा कि आज हम संसद में आर्टिकल 370 और 35ए निरस्त करने के फैसले के 5 साल पूरे होने पर जश्न मना रहे हैं। यह हमारे देश के इतिहास में महत्वपूर्ण क्षण था। जम्मू-कश्मीर में विकास और समृद्धि के नए युग की शुरूआत थी। पीएम ने कहा कि इसका मतलब था कि भारत के संविधान को सही अर्थों में लागू किया जा सकता है। पीएम मोदी ने कहा कि धारा 370 हटने के बाद लोगों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है। महिलाओं, युवकों को सुरक्षा और सम्मान के नए मौके मिले हैं।