सूरत। गुजराती सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भारी भीड़ रही। ओलपाड के सरस गांव में स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर में फूलों से भगवान शिव का भव्य श्रृंगार किया गया था। इस दौरान कांवड़िया जहांगीरपुरा में तापी नदी से जलभर सिद्धनाथ महादेव का जलाभिषेक किया। सूरत से ओलपाड के सरस गांव तक कांवड़ियों का तांता लगा रहा। ओलपाड में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जगह-जगह पुलिस जवान तैनात थे। गुजराती सावन के पहले सोेमवार को लोग सिद्धनाथ महादेव का दर्शन करके धन्य हो गए।