अहमदाबाद। अहमदाबाद में पिता के हाथों बेटी की जान चली गई। यहां के आंबली गांव की ग्रीन पार्क सोसाइटी में पिता कार रिवर्स ले रहा था, तभी दो साल की मासूम बेटी कार के नीचे आ गई। गंभीर रूप से घायल बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्रीन पार्क सोसाइटी में रहने वाले 38 वर्षीय परषोत्तमभाई पटेल 1 अगस्त को रात करीब 8:30 बजे दो साल की बेटी क्रिवी और उसकी मां गीताबेन को लेकर एक रिश्तेदार से मिलने गए थे। पुरुषोत्तम की पत्नी रिश्तेदारों से बातचीत कर रही और बेटी क्रिवी पास में ही खेल रही थी। उसी वक्त परषोत्तम भाई अपनी कार रिवर्स करके बंगले से बाहर निकाल रहे थे, तभी कार का पिछला टायर खेल रही बच्ची के सिर और पैर के ऊपर से गुजर गया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में एम डिविजन पुलिस ने मृतक लड़की के पिता परषोत्तम भाई पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।