ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। शेख हसीना के विरोधी सड़कों पर जश्न मना रहे हैं। आंदोलन और हिंसा के बीच बांग्लादेश के चीफ जस्टिस के घर को भी निशाना बनाया गया है। सोमवार को ढाका के काकरैल इलाके में प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के सरकारी आवास में तोड़फोड़ और लूटपाट की। प्रदर्शनकारी सोमवार को शाम पाैने पांच बजे चीफ जस्टिस के आवास में घुस गए और कार-फर्नीचर समेत सामान लूटकर ले गए।
उपद्रवियों ने बांग्लादेश में चार हिन्दु मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया है। बांग्लादेश में आंदोलन को देखते हुए भारत ने माल का निर्यात रोक दिया है। ढाका समेत अन्य शहरों में रेल और वायु संपर्क भी बंद कर दिया गया है। भारत ने अपने नागरियों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी है।
बांग्लादेश के चीफ जस्टिस के घर में घुसे प्रदर्शनकारी, कार-फर्नीचर समेत सामान लूट ले गए
RELATED ARTICLES