नई दिल्ली। बांग्लादेश में आंदोलन तेज होता जा रहा है। सेना ने सरकार की कमान संभाल ली है। सेना ने शेख हसीना को जान बचाने के लिए देश छोड़ने को कहा था। इसी बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन को सौंपने के बाद देश छोड़ दिया। प्रधानमंत्री शेख हसीना C-130 विमान से हिंडन एयरबेस पर उतरीं। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभल ने हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी देर तक चली। बांग्लादेश में हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़ने की घटनाओं के साथ विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने पीएम मोदी को पूरी जानकारी दी।
शेख हसीना के इस्तीफा देने और देश छोड़ने के कुछ देर बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने जेल में बंद विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया।
हिंडन एयरबेस पर अजीत डोभाल ने शेख हसीना का स्वागत किया
शाम करीब 5:45 बजे शेख हसीना का विमान हिंडल एयरबेस पर उतरा। भारतीय राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान दोनों के बीच बांग्लादेश की मौजूदा स्थित पर चर्चा हुई। हिंडन एयरबेस देश का सबसे बड़ा एयरबेस माना जाता है। माना जा रहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से शेख हसीना को यहां लाया गया है। गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरबेस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।