राजकोट। गुजराती सावन के पहले सोमवार को प्रथम ज्योर्तिलिंग सोमनाथ महादेव का दर्शन करने के लिए रात से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई थी। साेमवार को रात बजे मंदिर बंद होने तक 75,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने सोमनाथ महादेव के दर्शन किए। सोमनाथ ट्रस्ट के अनुसार शाम तक 50,000 श्रद्धालु पंजीकृत हुए थे, देर रात तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। सोमवार के पहले सोमवार को सुबह 4 बजे ही मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गई थी। गुजराती सावन के पहले सोमवार को रिकॉर्ड 68 ध्वजा की पूजा की गई। इस दौरान सवा लाख बिल्व पत्र से महादेव का श्रृंगार किया गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 400 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।