Thursday, March 20, 2025
Homeप्रादेशिकमध्य प्रदेश के सागर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों...

मध्य प्रदेश के सागर में मकान की दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, बच्चे मंदिर के पास शिवलिंग बना रहे थे

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक मकान की दीवार भरभराकर गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई। घटना सागर जिले के शाहपुर कस्बे की है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि शाहपुर के हरदौल में भागवत कथा के आयोजन की तैयारी हो रही थी। रविवार को बच्चे मंदिर में शिवलिंग का निर्माण कर रहे थे। इसी बीच मंदिर के पास 50 साल पुराने एक मकान की दीवार अचानक भरभराकर बच्चों पर गिर गई। हादसे में 9 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। माैके पर पहुंची राहत-बचाव दल की मलबा हटाने में जुट गई। मलबा हटाने के बाद एक-एक करके बच्चों के शव बाहर निकाले गए। हादसे के बाद पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंच गए।
हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा- आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।।ॐ शांति।।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments