पंचमहाल। पावागढ़ मंदिर में 5 से 10 अगस्त तक रोपवे सेवा बंद रहेगी। मरम्मत की वजह से रोपवे को 6 दिनाें तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान श्रद्धालु सीढ़ियों से चढ़कर मंदिर में माताजी का दर्शन कर सकेंगे। रोपवे का संचालन करने वाली उषा ब्रेको कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है। पंचमहाल जिले में स्थित पावागढ़ में रोजाना हजारों श्रद्धालु मंदिर में महाकाली का दर्शन करने आते हैं। लोगों की सुविधा के लिए माछी से मंदिर तक रोपवे की व्यवस्था की गई है। रोपवे में कुछ तकनीकी खराबी आने की वजह से उसे दुरुस्त करने के लिए 6 दिनों तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 11 अगस्त से रोपवे की सुविधा फिर से शुरू हो जाएगी।