इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर शनिवार को आधी रात में रॉन्ग साइड से आ रही कार धमाके के साथ बस से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 से अधिक लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि मृतकों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को रात में लखनऊ से आ रही डबल डेकर और कार में टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एसएसपी ने बताया कि मृतकों में 3 लोग कार और 3 बस के यात्री हैं। मृतकों की पहचान कर ली गई है। प्रद्युम्न, मोनू, चंदा (कार में सवार) और बस यात्री ओम प्रकाश, राजू शाह और एक अनजान व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई।