अहमदाबाद। आज से गुजरात का श्रावण मास शुरू हो गया है। सावन के पहले सोमवार पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए अमरनाथ धाम से कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान कांवडियों पर ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कांवड़ यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कांवड़िए कल साेमवार को शिवमंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। गुजरात का श्रावण मास 3 सितंबर को खत्म होगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया(X) पर ड्रोन से पुष्पवर्षा करने का वीडियो शेयर की है। जिसमें पुष्पवर्षा कर रहे ड्रोन के नीचे एक त्रिशूल भी लटक रहा है।