वडोदरा। वडोदरा-हालोल हाईवे पर जेरोद तीन रास्ते के पास पांच वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में ईको कार में सवार दंपती की मौत हो गई। दो लोडिंग ट्रक आपस में टकराने के बाद अन्य तीन वाहनों पर जा गिरे। पांच वाहनों की टक्कर से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वडोदरा-हलोल हाईवे पर चौराहे के पास एक भारी लोडर ट्रक, पानी का टैंकर, इको-कार, एक रिक्शा और एक कार समेत पांच वाहनों की टक्कर हो गई। जिसमें ईको कार में सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में ईको कार के परखच्चे उड़ गए। कार का पतरा काटकर मृतक पति-पत्नी को बाहर निकाला गया। रास्ते पर क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाया गया।
जेरोद के पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि दो लोडिंग ट्रक आपस में टकराकर अन्य तीन वाहनों पर जा गिरे। इसमें ऑटोरिक्शा, ईको कार और अन्य एक कार ट्रक के नीचे दब गए।