पेरिस। भारत की निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल जीतने से चूक गई। वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। फाइनल में मेडल न जीत पाने से भारतीय प्रशंसक निराश हो गए। बहरहाल, भारतीय बेटी के अब तक के प्रदर्शन पर देशवासियों को गर्व है।
मनु भाकर की चौथे स्थान पर मौजूद हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच लड़ाई थी। इस सीरीज में मनु भाकर तीन शॉट चूक गई, जबकि वेरोनिका ने दो शॉट मिस किए और तीन शॉट्स निशाने पर लगे और मनु से आगे निकल गई। इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की जिन यांग ने स्वर्ण, फ्रांस की कैमिली ने रजत और वेरोनिका ने कांस्य पदक जीता है।