लखनऊ। अयोध्या में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सपा नेता को लेकर दो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव आमने-सामने आ गए हैं। अखिलेश यादव ने आरोपी का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। वहीं, बसपा सुप्रीमा मायावती ने पूछा है कि ऐसे मामलों में अखिलेश यादव की सरकार ने कितने लोगों का डीएनए टेस्ट कराया है। मायावती ने राज्य सरकार की कार्रवाई को सही बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट करके लिखा है- यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।
बता दें, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यम के साथ तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रविवार को अयोध्या पीड़ितों से मुलाकात करेगा।
इससे पहले अखिलेश यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा- कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका डीएनए टेस्ट कराकर इंसाफ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे कानून के हिसाब से पूरी सजा दी जाए, लेकिन अगर डीएनए टेस्ट के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए। यहीं न्याय की मांग है।